HOMEराष्ट्रीय

Indian Railway IRCTC ने इन रूट्स पर कई ट्रेनें कीं रद्द, कुछ डायवर्ट, देखें लिस्ट

Indian Railway IRCTC ने इन रूट्स पर कई ट्रेनें कीं रद्द, कुछ डायवर्ट

Indian Railway IRCTC सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, कुछ जगह कोहरा और धुंघ की वजह से ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। जिसके चलते बहुत सी ट्रेन Train  लेट-लतीफी से चल रही हैं। वहीं कुछ रेल खंड पर मेंटनेंस का काम भी शुरू हो गया है। जिसके चलते बहुत से ट्रेन को कैंसल किया गया है या फिर उनका रूट डायवर्ट करके संचालन किया जा रहा है। अगर आप भी इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं। तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए।

Panjab की इन ट्रेनों का रूट बदला – ट्रेन नंबर 04651 जयनगर से अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेन 17, 19 और 24 दिसंबर को छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर से जयनगर को जाने वाली ट्रेन 17, 19, 22 और 24 दिसंबर को मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते आएगी।

दिल्ली-बिहार के बीच ट्रेनों की स्थिति- छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले मार्ग से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है। दोहरीकरण कार्य को लेकर 17 से 25 दिसंबर के बीच कई ट्रेनें निरस्त, कई मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
ट्रेन नंबर 15115 छपरा से दिल्ली, 18 दिसंबर को
ट्रेन नंबर 15116 दिल्ली से छपरा, 19 दिसंबर को

यह ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगीं
ट्रेन नंबर 14008 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 17 दिसंबर को आधे घंटे, 22 दिसंबर को 45 मिनट व 24 दिसंबर को 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 14016 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 18 दिसंबर को 25 मिनट और 20 दिसंबर को एक घंटे 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 15115 छपरा से दिल्ली 25 दिसंबर को छपरा स्टेशन पर एक घंटा रोककर चलाई जाएगी।

कानपुर-झांसी रेलमार्ग ट्रेनों की स्थिति – कानपुर-झांसी रेलमार्ग के दोहरीकरण से एरच रोड और परौना स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इससे गोरखपुर-सीएसटीएम सहित 16 ट्रेनें एक या दो दिन निरस्त रहेंगी तो 20 ट्रेनें डायवर्ट होकर कानपुर सेंट्रल आएंगी-जाएंगी।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द
12597 गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर
12598 सीएसटीएम-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर
12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 21 दिसंबर
12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 22 दिसंबर
11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर
11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 16 और 23 दिसंबर
09465 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 17 दिसंबर
09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 दिसंबर
11109-11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 12 से 22 दिसंबर
22121 एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस 18 दिसंबर
22122 लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस 19 दिसंबर
20413 इंदौर एक्सप्रेस 21 दिसंबर
20414 वाराणसी एक्सप्रेस 22 दिसंबर 11807 आगरा कैंट इंटरसिटी 12 से 22 दिसंबर
11808 आगरा कैंट इंटरसिटी 12 से 22 दिसंबर

ये ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी – झांसी-ग्वालियर-भिंड- इटावा-कानपुर रास्ते आएंगी- 11123-11124 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 12, 14,15, 17, 18,19,21 एवं 22 दिसंबर। 12144-12143 एलटीटी एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर, 16093 लखनऊ, चेन्नई एक्सप्रेस 11, 14, 18 व 21 दिसंबर। 16094 चेन्नई एक्सप्रेस 13, 16 व 20 दिसंबर, 22468 16 दिसंबर, 12943 वलसाड़-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 15 दिसंबर, 12944 कानपुर वलसाड़ 17 दिसंबर, 15066 पनवेल एक्सप्रेस 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20, 21 दिसंबर। 12589 सिकंदराबाद एक्सप्रेस 22 दिसंबर, 20104 एलटीटी 21 दिसंबर

झांसी-आगरा कैंट, टूंडला कानपुर आएंगी – 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ 12, 14, 19 और 21 दिसंबर 12174 प्रतापगढ़ एलटीटी 14, 16 और 21 दिसंबर। 12107 एलटीटी लखनऊ 11, 13, 15, 18 और 20 दिसंबर। 11079 एलटीटी गोरखपुर 16 दिसंबर, 22534 यशवंतपुर गोरखपुर 16 दिसंबर।

एडवांस बुकिंग करने वाले वक्त रहते ले लें रिफंड – भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों से अपील की गई है कि, जिन लोगों ने एडवांस टिकट की बुकिंग कराई हुई है। वह सभी लोग समय रहते अपना रिफंड ले लें।

Related Articles

Back to top button