HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Indian Railway IRCTC ट्रेन में बैठे बैठे देखें आसमान सहित बाहर का नजारा, ये है Vistadome coaches

Indian Railway IRCTC Vistadome coaches

Indian Railway IRCTC : मुंबई-सूरत-अहमदाबाद के बीच देश की पहली विस्टाडोम कोच Vistadome coaches रेल शुरू हो गई है। इस बारे में रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि, आज से यात्री इस विस्टाडोम कोच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और मुंबई-सूरत-अहमदाबाद मार्ग पर बड़ी कांच की खिड़कियों, कांच की छतों, घूमने वाली सीटों और एक अवलोकन लाउंज के साथ मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

Vistadome coaches

आपको बता दें विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन फिलहाल शुरुआती दौर में है। रेलवे के अनुसार आने वाले दिनों में दूसरी ट्रोनों में भी विस्टाडोम कोचों को जोड़ा जाएगा। आपको बता दें रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की वजह से भी इस ट्रेन को इस वक्त शुरू किया गया है।

विस्टाडोम कोच की खासियत Vistadome coaches

विस्टाडोम कोच देश में चलने वाली सभी ट्रोनों के कोच में सबसे ज्यादा आधुनिक हैं। विस्टाडोम कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां, कांच की छतें, घूमने वाली सीटें और एक ऑब्‍जर्वेशन लाउंज है, जिससे यात्री सुंदर बाहरी नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। फिलहाल रेलवे ने ट्रेन नंबर 02009 और 02010 में ही विस्टाडोम कोच जोड़े हैं।

Related Articles

Back to top button