HOMEJOBSज्ञान

indian railway jobs 2022 रेलवे में पिछले 3 साल से भर्ती नहीं हो पा रही

रेलवे में पिछले 3 साल से भर्ती नहीं हो पा रही

indian railway jobs 2022 रेलवे में पिछले 3 साल से भर्ती नहीं हो पा रही है। इस कारण कर्मचारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे में 10957 पद खाली हो चुके हैं। इस कारण कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है।

ट्रेनें बढ़ती जा रही हैं, लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है। रूट डबल व तीसरी लाइन डाली जा चुकी हैं, लेकिन उनके रखरखाव के लिए कोई पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। सबसे ज्यादा पद ट्रैक मैन के खाली हैं। ट्रैक मैन को रेलवे की रीढ़ की हड्डी कहां जाता है।

इन कैटेगरी के पद हैं खाली
पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में ट्रैकमैन, टेक्निशियन हेल्पर क्लर्क स्टेशन मास्टर व गार्ड के पद खाली हैं। यह सभी रेलवे के महत्वपूर्ण पद गिने जाते हैं। यह सभी पद ट्रेनों के संचालन से जुड़े हैं।
रेलवे में ट्रेनें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ट्रक का दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होता जा रहा है। लेकिन इनके लिए नए पद सृजित नहीं किए गए हैं। साथ ही 3 साल से रिक्त पद पड़े हैं। उन्हें अभी तक नहीं भरा गया है। इससे ट्रैक का रखरखाव प्रभावित होता है। कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। 
-मुकेश गालव, महामंत्री एंप्लाइज यूनियन

पद रिक्त होने से असर
ट्रैक मैन का पद रिक्त होने से ट्रैक के रखरखाव पर असर पड़ता है कार्यरत कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। हेल्पर के पद रिक्त होने से अन्य पदों के साथ रहने वाले हेल्पर का काम प्रभावित होता है।

टेक्नीशियन के पद रिक्त होने से सिग्नल, टेलीकॉम बिजली विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं। रेलवे स्टेशन मास्टर के पद रिक्त होने से खर्राटे स्टेशन मास्टर को अधिक काम करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button