Indian Railway News रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 600 से अधिक ट्रेनों में बेडरोल (Linen) की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है। रेलगाड़ी के फर्स्ट एसी (First AC), सेकेंड एसी (Second AC), थर्ड एसी (Third AC) और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास (AC Economy) में बेड रोल की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही एसी क्लास की खिड़कियों पर परदे (Curtain) लटके होते हैं। रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में चादर-कंबल देना शुरू किया है। रेलवे ने 21 मार्च से तत्काल प्रभाव से एसी इकोनॉमी क्लास में कंबल (blanket) और चादर की सुविधा को फिर से शुरू किया था। 21 मार्च से छपरा से दुर्ग जाने वाली 15159/15160 एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस में बेड रोल की सुविधा शुरू की गई है। इसके बाद से धीरे-धीरे 600 से अधिक ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। आइए इन सभी ट्रेनों के बारे में जानते हैं।
शुरुआत में इन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा
शुरुआत में 21 मार्च को कुछ ट्रेनों के एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड और एसी थर्ड इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को बेडरोल की सुविधा मिला शुरू हई। इसके बाद 24 मार्च से कुछ अन्य ट्रेनों में बेड रोल की सुविधा शुरू की गई। इनमें 12555/12556 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और 12533/12534 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
अगले चरण में 28 मार्च से 15073/15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15075/15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस में बेडरोल की आपूर्ति शुरू की गई। इसी तारीख से 22536/22535 रामेश्वरम एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर, रामनगर-जैसलमेर, रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में भी बेडरोल की सुविधा शुरू की गई।
अप्रैल महीने में इन ट्रेनों में मिलने लगा कंबल-चादर
एक अप्रैल से 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15057/15058 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस और 22539/22540 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बेड रोल की सुविधा शुरू की गई। इसके बाद 15 अप्रैल से 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस और 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस में भी बेडरोल की सुविधा शुरू की गई है।