Indian railway Train Accident: महाराष्ट्र में नासिक के पास एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अबी तक किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। वैसे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे में फौरन रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन को मौके पर भेज दिया है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
मध्य रेलवे ने इस हादसे को लेकर अपडेट जारी करते हुए कहा है कि भुसावल मंडल पर नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए। भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है। इस बीच इस रुट की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। रेलवे में लोगों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये हैं। –
सीएसएमटी- 022-22694040
सीएसएमटी- 022-67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
रेलवे ने उन ट्रेनों की जानकारी भी शेयर की है, जिन्हें या तो कैंसल कर दिया गया है या जिनके रुट में परिवर्तन किया गया है।