indian railway update कटनी बीना रेलखंड में तीसरी रेललाइन के कार्य को गति देने के क्रम में रेलवे गाड़ियों का इस रूट पर ट्रैफिक कम कर रहा है लेकिन यात्रियों की फजीहत हो रही है। इसी कड़ी में जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोडऩे के लिए नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किये जाने के चलते इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
विंध्याचल तथा राज्यरानी निरस्त
1) 11271 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.2022 से 26.09.2022 तक
2) 11272 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.2022 से 26.09.2022 तक
3) 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस – दिनांक 23.09.2022 से 26.09.2022 तक
4) 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.2022 से 27.09.2022 तक
11 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से
1) 1465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस – दिनांक- 24.09.2022 – वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर.
2) 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस – दिनांक 26.09.2022 – वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल.
3) 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस – दिनांक 25.09.2022 – वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
4) 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस – दिनांक 23.09.2022 – वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
5) 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस – दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 – वाया कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
6) 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस – दिनांक 23, 24 एवं 25 सितंबर 2022 – वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
7) 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.2022 – वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
8) 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस – दिनांक 24.09.2022 – वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.
9) 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – दिनांक 23.09.2022 – वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
10) 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन – दिनांक 24.09.2022 – वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति.
11) 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन – दिनांक 24.09.2022 – वाया रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी.