Indian Railways जबलपुर से होकर रानीकमलापति से कामाख्या जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की समयावधि को रेलवे ने बढ़ा दिया है। अभी इस ट्रेन को चलाने की अनुमति 30 जून तक थी, लेकिन अब यह ट्रेन 28 जुलाई तक चलेगी। इस रूट पर चलने वाली एक मात्र यह ट्रेन है। इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिलने के बाद इसकी समयावधि को बढ़ाया गया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ाने के बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय और कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून से बढ़ाते हुए 28 जुलाई तक चलाया जाएगा वहीं वापसी आने वाली गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या से रानी कमलापति एक्सप्रेस को 2 जुलाई 2022 से बढ़ाकर इसे 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।