Indian Railways: भारतीय रेलवे के IRCTC के साथ मिलकर शुरू करें ये बिजनेस, मिलेगा फायदा

Indian Railways: भारतीय रेलवे के IRCTC के साथ मिलकर शुरू करें ये बिजनेस

Train Ticket Agent: Indian Railways: भारतीय रेलवे के IRCTC के साथ मिलकर आप भी बिजनेस कर सकते हैं।

आम भारतीय अपनी लंबी यात्राओं के लिए भारतीय रेलवे को ही पहली प्राथमिकता देता है, ऐसे में हर महीने करोड़ो लोग रेलवे से सफर करते हैं. अगर आप भी घर बैठे कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो Indian Railways के पास आपके लिए एक शानदार मौका है. आपको बस इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा. जिसके जरिए आप हर महीने घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं.

इसमें आपको एक IRCTC के टिकट एजेंट के तौर पर काम करना होगा. भारतीय रेलवे के एक डेटा के मुताबिक, देश में करीब 55 फीसदी लोग अप ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं, ऐसे में IRCTC का ऑथराइज्ड टिकट एजेंट बनना आपको काफी मुनाफा करा सकता है. ये टिकट एजेंट हर तरह के टिकट बुक कर सकते हैं, इसमें तत्काल, वेटिंग लिस्ट और आरएसी शामिल है. एक टिकट बुक करने में एजेंट को अच्छा कमीशन मिलता है.

कितना मिलता है कमीशन

एक एजेंट के तौर पर, अगर आप एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 20 रुपए प्रति टिकट और अगर एसी क्लास का टिकट बुक कर रहे हैं तो हर टिकट पर 40 रुपए तक का कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टिकट के किराए का 1% भी एजेंट को ही जाता है. यहां दिलचस्प बात यह है कि एजेंट के पास टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है. वो चाहे तो महीनेभर कितने ही टिकट बुक कर सकता है.

एजेंट बनने के लिए कितना चार्ज देना होगा

आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बनें

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Exit mobile version