HOMEKATNIराष्ट्रीय

indian railways इस तारीख को शक्ति पुंज एक्सप्रेस चौपन स्टेशन नहीं जाएगी

indian railways शक्ति पुंज एक्सप्रेस चौपन स्टेशन नहीं जाएगी

indian railways धनबाद मंडल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कारण स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

बुधवार से 13 नवंबर की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया ओबरा डैम-सलई बनवा स्टेशन होकर जाएगी। इसीलिए शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में चौपन स्टेशन नहीं जाएगी।

इसके अलावा अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, 12 नवंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, आज से चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस और कल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सलई बनवा-ओबरा डैम स्टेशन होकर जाएगी।

Related Articles

Back to top button