indian railways ने इन ट्रेनों में sleeper coach को स्थाई रूप से बढ़ाया
indian railways नें इन ट्रेनों में sleeper coach को स्थाई रूप से बढ़ाया
indian railways ने ट्रेनों में sleeper coach को स्थाई रूप से बढ़ाया है। wcr रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में
बांद्रा टर्मिनस-सहरसा-बांद्रा टर्मिनस एवं बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस दोनों हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेनों में 01-01 शयनयान श्रेणी का कोच स्थायी रूप* से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से दिनांक 01.01.2023 से तथा गाड़ी संख्या 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में सहरसा स्टेशन से दिनांक 03.01.2023 से स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं।
इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के इटारसी,जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से दिनांक 02.01.2023 से तथा गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में गोरखपुर स्टेशन से दिनांक 03.01.2023 से स्थाई रूप से लगाया जा रहा हैं। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के संत हिरदा रामनगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
कोच कंपोजीशन
शयनयान श्रेणी के 01 कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 01 रसोईयान एवं 02 जनरेटर कार सहित 2 कोचों के साथ चलेगी।