IRCTC Indian Railways Enquiry रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस भी होगी बहाल, यात्रियों को बड़ी राहत
IRCTC Indian Railways Enquiry रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस भी होगी बहाल, यात्रियों को बड़ी राहत
Indian Railways Enquiry irctc त्यौहार में एक बार फिर रद्द यात्री ट्रेनें चलाने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी क्रम में विंध्याचल राज्यरानी सहित कई ट्रेन शुरू की गईं अब एक औऱ रेल शुरू हो रही है। यह है रीवा चिरमिरी ट्रेन।
गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनाँक 05.10.2022 से और वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06.10.2022 से अगले आदेश तक चलेगी. इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे. इस मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा.
गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से 19.20 बजे प्रस्थान कर सतना 20.25 बजे, मैहर 20.53 बजे, अमदरा 21.13 बजे, कटनी 21.55 बजे, उमरिया 23.31 बजे, बीरसिंहपुर 23.55 बजे पहुँचकर अगले दिन शहडोल 00.40 बजे, बुढ़ार 01.06 बजे, अमलई 01.17 बजे, अनूपपुर 01.40 बजे, कोतमा 02.15 बजे, बिजुरी 02.40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03.18 बजे और 04.35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी.