Indian Railways/IRCTC: अब इन 118 ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल और लिनेन की सुविधा Bedroll Train

अब इन 118 ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल और लिनेन की सुविधा

Indian Railways/IRCTC: Bedroll Train भारतीय रेलवे कोरोना (COVID-19 pandemic) के कारण बीते 2 साल से ट्रेनों में बेडरोल या लिनेन की सुविधा नहीं दे रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने के बाद रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को बेडरोल देने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिल रही थी। कई यात्री इस पर सवाल खड़ा कर रहे थे। उत्तर रेलवे ने इस दिशा में कदम उठाते हुए 92 ट्रेनों में पर्दें और 26 ट्रेनों में लिनेन की सुविधा शुरू कर दी है।

इतनी ट्रेनों में शुरू की सर्विस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्‍तर रेलवे ने अब तक 92 ट्रेनों में पर्दों की सुविधा और 26 ट्रेनों में लिनन देने की सर्विस शुरू कर दी है। इससे पहले रेलवे ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए ट्रेनों से चादरें देने की सर्विस बंद कर दी थी।

पश्चिम रेलवे ने भी 7 अप्रैल को अगस्त क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस और मध्य रेलवे के राजधानी, विदर्भ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस,लखनऊ एक्सप्रेस, उद्योग नगरी और हबीबगंज एक्सप्रेस में ही चादर और कंबल देने की सर्विस शुरू कर दी है।

उत्‍तर रेलवे ने अब तक 92 ट्रेनों में पर्दों की सुविधा और 26 ट्रेनों में लिनन देने की सर्विस शुरू कर दी है

Exit mobile version