Indian Railways: KMZ-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन फिर पटरी पर लौटी, 21 अक्टूबर से संचालन शुरू होगा
Indian Railways: बीना मेमू स्पेशल ट्रेन फिर पटरी पर लौटी, 21 अक्टूबर से संचालन शुरू होगा
Indian Railways KMZ कटनी से दमोह बीना जाने वाले और इस रूट के बीच करीब 2 दर्जन स्टेशनों के यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी. इस गाड़ी में 03 ड्राइविंग मोटर कोच एवं 09 ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल 12 कोच होंगे. इस मेमू स्पेशल ट्रेन का प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा.
गाड़ी संख्या 06603 बीना से कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 21.10.2022 से बीना स्टेशन से 10.20 बजे प्रस्थान कर सागर 12.00 बजे, दमोह 13.55 बजे और 16.50 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुँचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा से बीना मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 21.10.2022 से कटनी मुड़वारा स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, दमोह 20.05 बजे, सागर 21.35 बजे और अगले दिन मध्य रात्रि को 00.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट Indian Railways
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिधोरा खुर्द, गिरवर, दंगीधर, गनेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, गोलापट्टी, सगोनी, रतनगांव, सलैया, बखलेटा, रीठी, पाटौहा, हरदुआ, एवं मझगवां फाटक स्टेशनों पर रुकेगी.