indian railways SMVT बेंगलुरु-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कटनी सतना होकर जाएगी

indian railways SMVT बेंगलुरु-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कटनी सतना होकर जाएगी

indian railways रक्सौल-SMVT बेंगलुरु-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

CPRO ने बताया कि गाड़ी संख्या 05553 रक्सौल-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:10 बजे सतना पहुंचेगी। यह गाड़ी कटनी सुबह 06:30 बजे, जबलपुर 08:00 बजे, इटारसी 10:25 बजे और तीसरे दिन शाम 17:10 बजे एसएमवीटी स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05554 एसएमवीटी बेंगलुरु-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से 14:15 बजे प्रस्थान करेगी। स्पेशल ट्रेन अगले दिन इटारसी 18:40 बजे, जबलपुर 22:20 बजे, कटनी रात 23:50 बजे आएगी। यह गाड़ी तीसरे दिन रात 01:15 बजे सतना और 16:00 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बैरंगिया, सीतामढ़ी, सुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, गुडूर, पेरंबूर, काटपाड़ी, जोल्लारपेट्टई एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version