indian railways update अमरकंटक एवं नर्मदा EXP में शयनयान श्रेणी का एक Extra कोच अस्थाई रूप से लगा
indian railways update अमरकंटक एवं नर्मदा EXP में शयनयान श्रेणी का एक कोच अस्थाई रूप से लगा
indian railways update। अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच बढ़ने से दोनों रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगी।
गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से दिनांक 18.06.2022 को दुर्ग स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से दिनांक 18.06.2022 को बिलासपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाने का निर्णय लिया गया है।