India’s first woman soldier skydiver: हरियाणा की मंजू नैन बनीं देश की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर, 10 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग हरियाणा की बेटियों ने इतिहास में एक और पन्ना जोड़ दिया है। गांव धमतान साहिब की बेटी मंजू नैन देश की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं।
मंजू सेना की पूर्वी कमान में लांस नायक हैं। जींद के चौधरी भरतसिंह मैमोरियल खेल स्कूल निडानी में पढ़ी मंजू कबड्डी की खिलाड़ी रही हैं। लांस नायक मंजू ने 10 हजार स्काई फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। इसका वीडियो भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने जारी किया है। उन्होंने एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर से छलांग लगाई। 27 नवंबर को खेल स्कूल निडानी में उन्हें सम्म्मानित किया जाएगा।