HOMEराष्ट्रीय

IndiGo Plane Fire: विमान के इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकना पड़ा

IndiGo Plane Fire: विमान के इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकना पड़ा

IndiGo Plane Fire: एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकना पड़ा। जैसे ही इंजन में से भयानक चिंगारी निकली, पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया।

बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार को एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर रोकना पड़ा। जैसे ही इंजन में से भयानक चिंगारी निकली, पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। विमान में 177 यात्री और क्रू के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। चिंगारी निकलने की घटना का पता चलने के बाद एयरपोर्ट पर तत्काल आपातकाल से जुड़ी तमाम तैयारियां कर ली गई। दिल्ली से बेंगलुरु इंडिगो की उड़ान 6E-2131 ने लगभग 9:45 बजे अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “फुल इमजरेंसी” घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरबस ए320 विमान में 184 लोग सवार थे।

यह है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9.40 मिनट में इंडिगो का विमान 6ई 2131 नई दिल्ली से बंगलुरु उड़ान भरने की तैयारी में था। विमान टैक्सीवे से रनवे पर आने के बाद उड़ान भरने के लिए विमान की तेज रफ्तार भर रहा था। अचानक विमान के इंजन के पास से चिंगारी निकलनी शुरू हो गई। बहुत सारी चिंगारी निकलता देख पायलट इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर विमान को आगे बढ़ने से रोका। इसके बाद तत्काल विमान को खाली कराया गया।

Related Articles

Back to top button