Indore News बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा, तभी फोन पर आया एक मैसेज और तोड़ दी शादी, बारात वापस

Indore News बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा, तभी फोन पर आया एक मैसेज और तोड़ दी शादी, बारात वापस

Indore News इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में शादी की खुशियों में उस वक्त खलल पड़ गया जब बारात दुल्हन के घर पहुंची ही थी. ढोल नगाड़े बज रहे थे. बाराती भी धून पर झूमते हुए नजर आ रहे थे. दुल्हन अपने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के लिये तैयार थी. जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. इस दौरान शादी के बीच मोबाईल फोन पर एक मैसेज आया.

दूल्हे सहित उसके परिवार के मोबाइल में दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो पहुंच गई. यह देख हर कोई सकते में आ गया. जिसे देखने के बाद नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी और बारात बिन दुल्हन लिये लौट गया. कुछ देर पहले जहां खुशियों की शहनाइयां बज रही थी. अब वहां सन्नाटा पसर गया. ये मामला थाने थाने जा पहुंचा.

आरोप के खिलाफ केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बारात मंगलवार को आई थी. उसी दौरान देपालपुर निवासी शुभम जैन और उसके परिवार को दुल्हन की आपत्तिजनक फोटो मिली. जिसके बाद दूल्हा और उसके परिवार ने शादी तोड़ दी और बारात लेकर वहां से रवाना हो गए. पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Exit mobile version