HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta Trapped EE: PWD के कार्यपालन यंत्री 50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Lokayukta T rapped EE: PWD के कार्यपालन यंत्री 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Lokayukta Trapped PWD EE सीधी में आज लोकायुक्त रीवा ने लोक निर्माण विभाग PWD के कार्यपालन यंत्री EE डीके सिंह DK Singh को 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस रीवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी हल्के सोनी के 2 लाख के लंबित बिल के भुगतान के बदले कार्यपालन यंत्री डीके सिंह द्वारा 20 प्रतिशत कि दर से 2 लाख रुपए रिश्वत कि मांग कि जा रही थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई थी।

आज लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा निरिक्षक जीयाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यी टीम के साथ आरोपी कार्यपालन यंत्री डीके सिंह को उनके कार्यकाल में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

फरियादी द्वारा 10 हजार रुपए पूर्व में भी दिए जा चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कार्यपालन यंत्री को उच्च विश्राम गृह लाकर कागजी कार्रवाई कि जा रही है। आरोपी कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कि जाएगी।

Show More
Back to top button