HOME

Infosys का बड़ा फैसला: रूस से अपना कारोबार समेटेगी टेक दिग्गज, 50000 नई भर्तियों की भी योजना

Infosys To Move Out Of Russia: इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हम जो काम करते हैं वह हमारे कुछ वैश्विक ग्राहकों के लिए है जिनका रूस में संचालन है। रूस में हमारे पास 100 से कम कर्मचारी हैं। हमने पहल की है कि हमारा वह काम रूस के बाहर कैसे हो सकता है।

भारतीय टेक दिग्गज Infosys ने बुधवार को एक बड़ा एलान किया। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अब अपने कारोबार को रूस से बाहर ले जाने की तैयारी कर रही है। रूस के यूक्रेन पर हमले जारी रहने पर यह निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद कई कंपनियों ने रूस से अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया है या फिर काक-काज को फिलहाल रोक दिया है।

रूस से बाहर निकलने की तैयारी
बुधवार को अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए Infosys की ओर से कहा गया कि फिलहाल वह रूस के अपने ग्राहकों के साथ कोई कारोबार नहीं कर रही है और न ही आने वाले समय उनके साथ काम करने की कंपनी की कोई योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हम जो काम करते हैं वह हमारे कुछ वैश्विक ग्राहकों के लिए है जिनका रूस में संचालन है। रूस में हमारे पास 100 से कम कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहल की है कि हम उस काम में से कुछ को कैसे बदल सकते हैं और वह सब रूस के बाहर कैसे हो सकता है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी Infosys का एकीकृत शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 12 फीसद बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Infosys के अनुसार, चौथी तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 22.7 प्रतिशत बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 26,311 करोड़ रुपये था। इसके अलावा दूसरी ओर कंपनी की आय भी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी तक बढ़ गई है।

रोजगार समाचार: INFOSYS इंदौर कैंपस भर्ती की घोषणा, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 12 अगस्त

50,000 और नौकरियां देगी कंपनी 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Infosys ने 2021-22 में वैश्विक स्तर पर 85,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी है। इसके अलावा कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में 50,000 और नए लोगों को नौकरी देने की है। हालांकि, इस अवधि में कंपनी छोड़कर जाने वालों की तादाद भी बढ़ी है और यह मार्च तिमाही में 27.7 फीसदी हो गई। ऐसे में कंपनी लगातार नए लोगों की भर्तियां कर रही है। एक ओर जहां कंपनी हायरिंग कर रही है तो दूसरी ओर कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या भी Infosys में अधिक है। कंपनी के 27.7 फीसदी कर्मचारी जनवरी मार्च तिमाही के दौरान नौकरी छोड़कर चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, तीन महीने में Infosys  से नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की तादाद भी करीब 80000 है।

Related Articles

Back to top button