HOME

कटनी पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने कंट्रोल रूम में ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

कटनी । पुलिस महानिरीक्षक ने कटनी भ्रमण कर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में बैठक ली गई। अनिल सिंह कुशवाह, (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर 26.02 को जिला कटनी का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम श्री अनिल सिंह कुशवाह, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच कर सलामी ली गई, उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

तत्पश्चात् पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली गई। बैठक अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कटनी, मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्ष क कटनी, अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद, के०पी० सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़, श्री प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक अजाक कटनी, श्रीमती संध्या राजपूत रक्षित निरीक्षक कटनी तथा समस्त थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारियों से व्यक्तिशः परिचय प्राप्त किया गया। परिचय उपरांत पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर बेहतर पुलिसिंग के लिये अपनी मुख्य प्राथमिकतायें समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारियों को बताई गई, प्राथमिकताओं में बताया गया कि आगामी समय में होने वाले लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही की जावें, पीडित महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवेदनशीलता रखें, साथ ही कम उम्र की बालिका के साथ लैंगिक कृत्य के प्रकरणों मे तत्काल आरोपी गिरफतार करें एवं विधि अनुरूप त्वरित वैधानिक का र्यवाही करें।

समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी नव-विवाहिता मर्ग की जांच एक माह के भीतर पूर्ण कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करें। प्रत्येक थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी उनके थाने मे आने वाले आवेदक / शिकायतकर्ता को स्वयं सुनेंगे । सभी प्रकार की गंभीर घटनाओं की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को देवें एवं घटना पर त्वरित कार्यवाही करें। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आम जनता से सौहाद्रपूर्वक व्यवहार किया जावें, उनसे शालीनतापूर् वक बात की जावें। अ.पु.अ. /न.पु.अ./अनु.अधि. पुलिस एवं थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में न घूमें, ड्यूटी के दौरान निर्धारित यूनिफार्म में रहें।

माननीय न्यायालयों से जारी नोटिस / वारंट को प्रा थमिकता पर तामील करावें। यातायात नियमों के समुचित पालन हेतु यातायात जागरूकता अभियान एवं समझाइश दी जावे। अनुसूचित जाति/जनजाति के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। पुलिस अधि. / कर्मचारी जनता से अच्छा व्यवहार रखें एवं निष्पक्ष कार्यवाही करें। जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करें , साथ ही शराब की बिक्री केवल निर्धारित स्थान से हो यह भी सुनिश्चित करें। अी आदि त्यौहार आचार संहिता के दौरान ही मनाये जायेंगे, इन त्यौहारों के लिए अभी से सतर्कता बरतेंगे l असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यबाही करें l

Related Articles

Back to top button