HOMEKATNIMADHYAPRADESH

नवरात्रि तथा दशहरा पर्व के मद्देनजर व्यवस्था संबंधी निर्देश जारी

कटनी। अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने गुरूवार से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व सहित प्रतिमा स्थापना, अष्टमी, तथा नवमी को होने वाले जवारा विसर्जन सहित 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व, रावण दहन पर जिला तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत मुख्य चल समारोह एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी किया है।

दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना

नवरात्रि पर्व पर जिले में मिट्टी से निर्मित दुर्गा प्रतिमा स्थापित करानें, दुर्गा पंडालों मंे अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिये जानें तथा खंभों के सहारे दुर्गा प्रतिमा न रखने, दुर्गा पंडालों में सी.सी.कैमरा स्थापित करने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति प्राप्त कर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने, आवागमन को बाधित कर दुर्गा पंडाल,प्रतिमा की स्थापना न करने, गरबा आयोजन समिति को नियमानुसार अनुमति प्राप्त करके ही कार्यक्रम आयोजित करने, चल समारोह के दौरान शस्त्रों का प्रयोग न करने, निर्धारित ऊंचाई की प्रतिमा स्थापित करने नदियों पर पुल के ऊपर से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं करने, दुर्गा समितियों के 10-10 सदस्यों की सूची संबंधित एस.डी.एम व थाना प्रभारी को उपलब्ध करानें हेतु दुर्गा उत्सव समिति के साथ बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जवारा विसर्जन

अपर कलेक्टर ने 11 अक्टूबर को होने वाले जवारा विसर्जन के दौरान जिला मुख्यालय स्तर पर जवारा विसर्जन घाट कटनी नदी के मोहन घाट, गाटर घाट एवं अन्य चिन्हित स्थान पीर बाबा निवार नदी, हनुमान घाट, ट्रांसपोर्ट नगर, बाबा घाट, छपरवाह घाट, बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा पुल जुहला, बजरंग कॉलोनी स्थित तालाबों एवं घाटों पर नगर निगम द्वारा जलकुंड निर्मित करने हेतु निर्देशित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों हेतु चिन्हित नदी तालाबों आदि पर पृथक से जनपद पंचायत के सहयोग से आवश्यकतानुसार जल कुंड का निर्माण कराने के निर्देश दिए है। सीधे नदी एवं तालाबों में जवारा विसर्जन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जवारा विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता, विसर्जन घाटों की साफ- सफाई, प्रकाश व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कटनी नदी , माई नदी सिमरार नदी एवं बाबाघाट में पर्याप्त पानी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर सुरक्षा, प्रकाश एवं एस.डी.आर.एफ की टीम की व्यवस्था करने सहित दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कटायेघाट, मसुरहा घाट एवं अमीरगंज तालाब में जवारा विसर्जन व प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रशासनिक व्यवस्थाएं

पुलिस राजस्व, नगर निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पंडालों एवं मंदिरों के आस-पास साफ- सफाई, चूना लाईन, मंदिर एवं पंडाल पहुंच मार्ग के गडडों के भराव एवं मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था का दायित्व सौपंा गया है। वहीं नगर निगम को विसर्जन कुंडों का निर्माण और फायर ब्रिगेड व्यवस्था तथा चल समारोह के लिए सड़कों की मरम्मत का दायित्व सौंपा गया है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करने और टेंट व्यवसाईयों एवं साउंड संचालकों से डी.जे की विधिवत अनुमति प्राप्त कर पंडालों में लगाने का आग्रह किया गया है। यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है और एम्बुलेंस से संबंधित दायित्व चिकित्सा विभाग को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button