Insurance Policy पर भी ले सकते हैं Personal Loan, जानिए पूरा प्रोसेस
कोरोना काल के दौरान कई लोगों को नाजुक आर्थिक स्थित से गुजरना पड़ा था। इसका असर लोगों के बिजनेस पर भी पड़ा था। वहीं इस दौरान लोगों को नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत हुई थी। ऐसे में अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और साथ ही आप इंश्योरेंस पॉलिसी भी लेना चाहते हैं या फिर पहले से इंश्योरेंस करा रखा है तो इसपर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन लेना एक बेहतर विकल्प इसलिए भी है क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन कई ज्यादा आसानी से मिल जाता है, और साथ ही इस पर ब्याज भी कम लगता है। लोन आप बैंकिंग या नॉन बैंकिंग जैसी संस्थाओं से ले सकते हैं।
कितना लिया जा सकता है लोन
लोन का पैसा आपको कितना दिया जाएगा यह पॉलिसी की सरेंडर वाली रकम और निवेश पर निर्भर करता है। इस रकम का आप 80-90% तक हिस्सा लोन में लिया जा सकता है। हालाकि इतना लोन आपको तभी मिलता है, जब आपके पास मनी बैंक या एड्रॉमेंट पॉलिसी हो। सरेंडर वैल्यू वह रकम होती है, जिसे आप पूरी अवधि होने से पहले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने पर वह राशि जो आप प्रीमियम के तौर पर भुगतान कर चुके हैं उसका कुछ हिस्सा वापस मिलता है।