Insurance Toll Free Number : फसल नुकसान की जानकारी के लिए अब कर सकेंगे टोल फ्री नम्बर पर शिकायत,ये सुविधाएं रहेगी उपलब्ध

Insurance Toll Free Number : खरीफ सीजन अपने पीक पर है. लेकिन, बीते दिनों खरीफ सीजन की इन फसलों पर मौसम की मार पड़ी थी. असल में बीते दिनों कई राज्यों में भारी बारिश हुई थी. इस वजह से खरीफ सीजन की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. जिन किसानों ने अपनी फसलों का किया हुआ है, वह किसान खराब फसलों के एवज में मुआवजे का इंंतजार कर रहे हैं. जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में प्रभावी Insurance कंपनियों की जानकारी और टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. इन टोल फ्री नंबरों के माध्यम से राजस्थान के किसान बारिश समेत प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों की जानकारी Insurance कंपनियों को दे सकेंगे.

बारिश समेत प्राकृतिक आपदा से खराब हुई बीमित फसलों के मुआवाजे के संबंध में राजस्थान सरकार की तरफ से 29 सितंबर को आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में Insurance कंपनियों के टोल फ्री नंबर जारी किए हैं.

इन टोलफ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं किसान

काटी गई फसल के खराब होने पर 14 दिन तक मुआवजा

खरीफ सीजन की कई फसलों की कटाई इन दिनों जारी है. ऐसे में बीते दिनों बारिश से कई जगह कटी हुई फसल भी खराब हुई है. इसको लेकर राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया है कि काटी गई फसल, जो बंडल के तौर पर सूखाने के लिए रखी गई है, इस अवधि में 14 दिनों तक रखी गई फसल खराब होने पर मुआवजे के लिए पात्र होगी. मसलन, फसल का Insurance प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत कराया गया हो

देर से जारी आदेश पर उठ रहे सवाल

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी इस आदेश के समयसीमा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. असल में नियमों के तहत बारिश समेत प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने की स्थिति में 72 घंटे के अंदर ही इसकी जानकारी देने का प्रावधान है. लेकिन, राजस्थान सरकार की तरफ से यह आदेश बारिश रूकने के बाद 29 सितंंबर को जारी किया गया है. जबकि प्रदेश में चार से पांच दिनों से बारिश नहीं हुई है.

Exit mobile version