Interest Rate FD मध्यम वर्गीय को राहत, बैंकों की FD ब्याज दर बढ़ेंगी, होगा फायदा

Interest Rate FD मध्यम वर्गीय को राहत, बैंकों की FD ब्याज दर बढ़ेंगी, होगा फायदा

Interest Rate FD : मध्यम वर्गीय परिवार का भविष्य सुरक्षित करने का सबसे सरल तरीका है स्माल सेविंग पर इसमे भी ब्याज कम मिल रहा था अब ब्याज दरों में मामूली ही सही व्रद्धि की गई है।

केंद्र सरकार ने गुरुवार को तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए स्माल सेविंग स्कीम की नई ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।

इसके साथ ही डाकघरों में 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलनेवाले ब्याज को मौजूदा 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने मई से बेंचमार्क उधार दर (Lending Rates) में 140 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसने बैंकों को डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 7.4% से बढ़ाकर 7.6% किया गया है।

किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 6.9% से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी गई है।

मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर 6.6 फीसदी की जगह अब 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।

दो और तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया है।

पोस्ट ऑफिस की दो वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 फीसदी की जगह अब 5.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।

वहीं 3 साल के सावधि जमा योजना पर 5.5 फीसदी की जगह 5.8 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

Exit mobile version