कटनी l वैज्ञानिक चेतना के क्षेत्र मे विगत 3 दशकों से सक्रिय प्रतिनिधि संस्था शिक्षा शोध समिति विज्ञानं महाकुम्भ का आयोजन 23 एवं 24 नवंम्बर को स्थानीय दिगम्बर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित करने जा रही है l विभिन्न विद्यालय के नन्हें वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दोनों कार्यदिवस मे करेंगे l
योजना बैठक का क्रम जारी
समिति द्वारा बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सतत बैठक कर दायित्वों का वितरण किया जा रहा है l तत्सम्बन्ध मे एक बैठक मनोहर शिशु मंदिर मे आयोजित की गई l समिति अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया ने समस्त साथियों को विभिन्न दायित्वों का वितरण कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान किया l प्रमुख रूप से नमिता विश्वकर्मा, शालिनी सोनी, संजीव चंदेरिया, प्रिया श्रीवास्तव, अर्चना चंदेरिया, सुषमा गोस्वामी, अग्रज लहरिया, विभा कन्देले, मुदिता कंदेले, विनय कन्देले की सक्रिय उपस्तिथि रही।
जारी किये गए दिशा निर्देश
समस्त विद्यालयों मे आवेदन पत्र प्रेषित किये जा चुके है l प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 प्रविष्टि स्वीकृत की जावेगी l चलित मॉडल, स्थिर मॉडल एवं चार्ट तीनो श्रेणियों मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के अलावा सांत्वना पुरस्कार के साथ ही विशेष एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे l प्रथम पुरस्कृत विजेता के विद्यालय एवं निर्देशक को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया l
उल्लेखनीय पहल
गत वर्ष आयोजित प्रथम पुरस्कृत विद्यार्थी इस वर्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे l नन्हे वैज्ञानिक को यह अवसर अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करेगा l
कार्यक्रम अवलोकन हेतु अपील
कार्यक्रम संयोजक द्वय नमिता विश्वकर्मा, अर्चना चंदेरिया एवं सचिव वंदना गेलानी ने समस्त विद्यालय के प्राचार्य, शेक्षणिक स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अविभावकों के साथ नगर की समस्त समाज सेवी संस्थाओं से प्रदर्शनी अवलोकन का विनम्र आग्रह किया l