HOMEक्रिकेटखेल

IPL-2021 चेन्नई ने चौथी बार किया खिताब पर कब्जा, KKR को फ़ाइनल में हराया

IPL-2021 चेन्नई ने चौथी बार किया खिताब पर कब्जा, KKR को फ़ाइनल में हराया

IPL-2021 में आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। शुरू में एकतरफा दिख रहे मैच में चेन्नई ने जोरदार वापसी की तथा केकेआर को पराजित कर चौथी बार आईपीएल अपने नाम किया। केकेआर को चेन्नई ने 27 रन से हराया।चेन्नई के 192 रन के जवाब में केकेआर 164 रन ही बना सकी। मैच में 18 वें ओवर में केकेआर ने जान डालने की कोशिश की फर्गुसन तथा मावी ने चौके छक्के लगाए लेकिन रनों के अंतर कम नहीं कर सके।

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस ने (86) रनों की पारी खेली। 193 रनों के जवाब में KKR 165/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से हराया।

लॉर्ड शार्दूल ने कराई CSK की वापसी
टारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत शानदार देखने को मिली। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) की विकेट चटकाई। कोलकाता अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया।

 

मैच की शुरुआत KKR के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। CSK ने पहले खेलते हुए 192/3 का स्कोर बनाया। 193 रनों का पीछा करते हुए KKR का स्कोर 18 ओवर तक 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन थे।

लॉर्ड शार्दूल ने कराई CSK की वापसी
टारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत शानदार देखने को मिली। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) की विकेट चटकाई। कोलकाता अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया।

  • इस सीजन वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के चार बार 50+ रन जोड़े।
  • शुभमन गिल (51) का IPL में यह 11वां और इस सीजन तीसरा अर्धशतक रहा।
  • नितीश राणा IPL में छठी बार शून्य पर आउट हुए।
  • CSK की खराब फील्डिंग
    पावरप्ले तक CSK ने वेंकटेश अय्यर के दो और शुभमन गिल का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया। खास बात तो ये रही कि अय्यर को दोनों जीवनदान महेंद्र सिंह धोनी ने 0 और 25 के स्कोर पर दिए। वहीं गिल जब 8 पर खेल रहे थे तब उनका कैच शार्दूल ठाकुर ने छोड़ा था। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू ने गिल को कैच पकड़ा, लेकिन डेड बॉल होने के चलते शुभमन गिल को 27 के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, गेंद स्पाइडर कैमरे के तार से लगकर रायडू के हाथ में गई थी।

    धोनी की नहीं आई बल्लेबाजी
    ऐसा माना जा रहा है शायद यह धोनी का आखिरी IPL हो सकता है। अगर यह वाकई में धोनी का आखिरी IPL हुआ तो फाइनल में उनके फैंस उनको आखिरी बार बल्लेबाजी करते नहीं देख पाए।

आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीमों ने किस साल आईपीएल का खिताब हासिल किया है:

साल चैंपियन टीम रनर अप मैन ऑफ द टूर्नामेंट
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
2009 डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एडम गिलक्रिस्ट
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस गेल
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स सुनील नारेन
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब ग्लेन मैक्सवेल
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बेन स्टोक्स
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद सुनील नारेन
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स जोफ्रा आर्चर

Related Articles

Back to top button