HOMEखेल

IPL Mega Auction 2022 Live Updates 10.50 करोड़ में बिके हर्षल पटेल, मेडिकल इमरजेंसी के कारण रुकी नीलामी

10.50 करोड़ में बिके हर्षल पटेल, मेडिकल इमरजेंसी के कारण रुकी नीलामी

IPL Mega Auction 2022 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने से हुई। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। शिखर धवन पंजाब और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

आईपीएल ऑक्शनर Huge Edmeades की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह स्टेज से नीचे गिर गए। फिलहाल लंच की घोषणा हो गई है।

दीपक हुड्डा लखनऊ में शामिल

दीपक हुड्डा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ में खरीदा। दीपक की बेस प्राइज 75 लाख रुपए थी।

हर्षल पटेल आरसीबी में शामिल

पिछली सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को आरसीबी ने एक बार फिर खरीद लिया है। पटेल 10.75 करोड़ रुपए में बिके हैं।

लखनऊ के हुए होल्डर, शाकिब रहे अनसॉल्ड

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 8.75 करोड़ में खरीद लिया। वहीं शाकिब अल हसन अनसॉल्ड गए।

देवदत्त पड्डीकल को राजस्थान ने खरीदा

देवदत्त पड्डीकल को खरीदने में चेन्नई, राजस्थान, आरसीबी और मुंबई ने दिलचस्पी दिखाई। 7.75 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने पड्डीकल को अपने टीम में शामिल है।

केकेआर में गए नीतीश राणा

नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है। पहले भी इसी टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन में राणा 3.7 करोड़ में बिके थे।

सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ को किसी टीम ने नहीं खरीदा

सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। स्टीव स्मिथ भी अनसॉल्ड रहे। ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है। ब्रावो को सीएसके ने 4.25 करोड़ में खरीदा।

डेविड मिलर को नहीं मिला कोई खरीदार

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर अनसॉल्ड रहे। उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। मिलर का ब्रेस प्राइज 75 लाख रुपए था।

रॉबिन उथप्पा सीएसके में शामिल

रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है। रॉबिन पहले भी सीएसके के साथ थे।

राजस्थान के लिए खेलेंगे शिमरोन हेटमायर

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है।

लखनऊ के लिए खलेंगे मनीष पांडे

दूसरे सेट की शुरुआत मनीष पांडे से हुई। पांडे को 4.60 करोड़ रुपए में लखनऊ ने खरीद लिया है।

दिल्ली के लिए खलेंगे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है। इससे पहले वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

क्विंटन डिकाक को लखनऊ ने खरीदा

क्विंटन डिकाक को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 6.75 करोड़ में खरीदा।

बेंगलुरु के लिए खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है। फाफ को आरसीबी ने 7 करोड़ में टीम में शामिल किया है।

मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा

मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। शमी की ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था।

केकेआर ने श्रेयस अय्यर को खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया है।

ट्रेंट बोल्ट राजस्थान के लिए खेलेंगे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है।

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स में 9.25 करोड़ रुपए अपने साथ जोड़ लिया है।

पैट कमिंस को केकेआर ने खरीदा

पैट कमिंस को केकेआर ने खरीद लिया है। उन्हें 7.25 करोड़ रुपए में कोलकाता ने टीम में शामिल किया।

5 करोड़ में बिके रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपए में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया है।

पंजाब के लिए खलेंगे शिखर धवन

सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है। उनका ब्रेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। पंजाब किंग्स ने शिखर को 8.25 करोड़ में खरीद लिया है।

आईपीएल मेगा ऑक्शन की हुई शुरुआत

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। चेयरमैन बृजेश पटेल ने अपने संबोधन के साथ कार्यक्रम को शुरू किया।

मुंबई इंडियंस ने अपना ऑक्शन लाइव किया

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहुंचे

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, राजीव शुक्ला समेत बोर्ड से जुड़े अन्य अधिकारी ऑक्शन की जगह पहुंच गए हैं। सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन टेबल पर हैं। कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button