IPS Transfer List : MP में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, देखें । मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को बदला गया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 की दृष्टि से यह फेरबदल किया गया है।
मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की तबादला सूची
श्री राघवेंद्र कुमार सिंह- प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम का अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग।
श्री नवनीत मोहन कोठारी- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद प्रबंध संचालक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग।
श्री मनीष सिंह- प्रबंध संचालक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल कथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन प्रवासी भारतीय विभाग का अतिरिक्त प्रभार से विअ सह-आयुक्त जनसंपर्क मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्यम तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार।
श्री विवेक पोरवाल सचिव मुख्यमंत्री एवं सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग तथा विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार को जनसंपर्क विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Related Articles
-
प्रोजेक्ट परिवर्तन : विजन समूह द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महासंग्राम का आगाज -
जैविक खेती के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई -
यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता -
उर्वरक विक्रय केन्द्रों में खाद उपलब्धता का नियमित निरीक्षण नहीं करने और कर्मचारियों की केन्द्रवार ड्यूटी नहीं लगाने पर तीन अधिकारियों को नोटिस जारी -
प्रभात फेरी के माध्यम से दीवाली नृत्य पुरूस्कार वितरण -
कटनी के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को बनाया जाए ऑटोनोमस,एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान से की मुहिम की शुरुआत -
आउट सोर्स कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन