IRCTC ने कहा- सावधान रहें लोगों को भेजे जा रहे ठगने वाले मैसेज

IRCTC ने कहा- सावधान रहें लोगों को भेजे जा रहे ठगने वाले मैसेज

IRCTC ने कहा- सावधान रहें लोगों को भेजे जा रहे ठगने वाले मैसेज यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ने एक अलर्ट जारी कर यह कहा

यात्री ऐसे गलत एसएमएस से सावधान रहें और आधिकारिक नंबरों पर कस्टमर केयर से संपर्क करें। अधिकारियों ने बताया कि उनके आधिकारिक नंबर 07556610661, 07554090600 हैं और आधिकारिक ईमेल आईडी care@irctc.co.in है। यदि कोई इन नंबरों के अलावा किसी नंबर से मैसेज भेजो तो उस पर विश्वास ना करें।

यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ने एक अलर्ट जारी कर कहा है कि भोपाल में इन दिनों जालसाजों द्वारा ठगने वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं। इन पर आई लिंक से वो खाते से पैसे उड़ा देते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्री इन नंबरों से आने वाले मैसेज के झांसे में ना आएं।

Exit mobile version