IRCTC ने उठाया बड़ा कदम: रिटायरिंग रूम्स और वेटिंग हॉल में मिलेगी ये सुविधाएं
IRCTC ने उठाया बड़ा कदम: रिटायरिंग रूम्स और वेटिंग हॉल में मिलेगी ये सुविधाएं
IRCTC : रानी कमलापति स्टेशन में उच्च स्तर की सुविधाओं के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को रिटायरिंग रूम्स और वेटिंग हॉल में थ्री-स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेगी। यहां यात्रियों को नाश्ते से लेकर खाना तक मिलेगा। इसके लिए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन आईआरसीटीसी को जिम्मेदारी दी जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री के लिए 3 घंटे की जगह प्रति घंटा चार्ज तय हो सकते हैं। इसी तरह रिटायरिंग रूम्स के चार्जेस में भी 10 से 15 फीसदी तक इजाफा संभव है। नई व्यवस्थाएं होने पर भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के रिटायरिंग रूम्स में रुकने वालों को नाश्ते, खाने से लेकर छोटा-मोटा सामान भी परिसर में ही उपलब्ध होने लगेगा। इससे यात्रियों के समय में काफी बचत होगी।
बता दें कि हाल ही में प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर स्थित नई बिल्डिंग में एसी वेटिंग रूम शुरू किया गया है। इधर, प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर पुरानी बिल्डिंग में एसी वेटिंग रूम है। इनमें बैठने के लिए यात्रियों को प्रति घंटे 10 रुपए चार्ज देना होता है। संभावना है कि इनके चार्जेस में भी 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो जाए।