HOMEज्ञान

IRCTC लाया किफायती Leh Ladakh टूर, आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी

IRCTC लाया किफायती Leh Ladakh टूर, आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी

IRCTC लाया  किफायती Leh Ladakh टूर गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बना रहे हैं. अगर आप भी इन गर्मियों में लेह-लद्दाख (Leh Ladakh) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख टूर एक्स बेंगलुरु पैकेज (IRCTC Magnificent Ladakh Ex Bengaluru). इस टूर के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह टूर बेंगलुरु से शुरू होकर बेंगलुरु में ही खत्म होगा.

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस टूर की जानकारी दिया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा. इसके साथ ही आपको इस पैकेज में कई सुविधाएं मुफ्त में भी मिलेगी. तो चलिए हम जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में-

लेह-लद्दाख टूर की कुछ खास बातें-
-लेह-लद्दाख टूर 5 जुलाई के शुरू होकर 11 जुलाई  2022 को खत्म हो जाएगा.
-यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है.
-इस पैकेज की शुरुआत होगी बेंगलुरु से होगी.
-सबसे पहले दिन फ्लाइट से आप बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट से आएंगे.
-इसके बाद आप दिल्ली से फ्लाइट से लेह जाएंगे.
-इसके बाद लेह से आपकी लद्दाख की यात्रा शुरू होगी.
-यहां आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग (Pangong Lake) और टर्टुकी की यात्रा करने का मौका मिलेगा.
-इसके साथ ही आपको पैंगोंग लेक देखने का मौका मिलेगा.
-इसके बाद आप लेह से फ्लाइट से दिल्ली (Delhi) आएंगे और फिर दिल्ली से बेंगलुरु (Bengaluru) आएंगे.

Related Articles

Back to top button