IRCTC Big Update: 19 फरवरी से भोपाल-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन बहाल, जानिए पूरा शेड्यूल
IRCTC Big Update
IRCTC Big Update : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से विंध्य अंचल के प्रमुख नगर रीवा को जोड़ने वाली साप्ताहिक गाड़ी की नियमित सेवा 19 फरवरी 2022 से शुरू होगी. पश्चिम-मध्य रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से ही दोनों दिशाओं में शुरू हो जाएगी. गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी
IRCTC Indian railway Update: सभी ट्रेनों का परिचालन पहले जैसा सामान्य रूप से होने की संभावना
इस दौरान 13.20 बजे सतना पहुंचेगी.13.25 बजे सतना से प्रस्थान कर, 13.50 बजे मैहर पहुंचेगी. 13.52 मैहर से प्रस्थान कर, 14.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी. 14.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 16.10 बजे दमोह पहुंचेगी. 16.15 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 17.15 बजे सागर पहुंचेगी. 17.20 बजे सागर से प्रस्थान कर, 18.45 बजे बीना पहुंचेगी. 18.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, 19.50 बजे विदिशा पहुंचेगी. 19.52 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी
IRCTC Big Update रीवा-भोपाल के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट
इसी तरह गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रति शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुंचेगी. 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचेगी. 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुंचेगी. 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुंचेगी. 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचेगी. 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुंचेगी. 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुंचेगी
06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. साप्ताहिक ट्रेन 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी. इसी तरह रेलवे मंत्रालय ने जबलपुर से नैनपुर के बीच यात्रियों को ट्रेन की सौगात दी है. रेलवे मंत्रालय ने प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन की सेवा बहाल कर दी है. गाड़ी संख्या 05705/05706 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रविवार से नियमित समय सारिणी के अनुसार चलने लगी है. पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी. इसमें 07 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 कोच हैं
IRCTC Big Update जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर की समय सारिणी
गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन 10:35 बजे शुरू होकर मदन महल 10:42 बजे, गढ़ा 11:15 बजे, ग्वारीघाट 11:28 बजे, जमतरा परसवाड़ा 11:38 बजे, चारघाट पिपरिया 11:50 बजे, बरगी 11:59 बजे, सुकरी मंगेला 12:15 बजे, कालादेहि 12:25 बजे, देवरी 12:34 बजे, शिकारा 12:49 बजे, बिनैकी 13:12 बजे, घंसौर 13:30 बजे, निधानी 13:44 बजे, पुतर्रा 13:55 बजे, पिंडरई 14:03 बजे, जेवनार 14:34 बजे और 14:50 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन नैनपुर स्टेशन से प्रतिदिन 17:00 बजे शुरू होकर जेवनार 17:05 बजे, पिंडरई 17:13 बजे, पुतर्रा 17:24 बजे, निधानी 17:32 बजे, घंसौर 17:42 बजे, बिनैकी 18:00 बजे, शिकारा 18:23 बजे, देवरी 18:41 बजे, काला देही 18:50 बजे, सुकरी मंगेला 18:57 बजे, बरगी 19:17 बजे, चारघाट पिपरिया 19:29 बजे, जमतारा परसवाड़ा 19:41 बजे, ग्वारीघाट 19:48 बजे, गढ़ा 20:01 बजे, मदन महल 21:03 और 21:25 बजे से जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें