IRCTC Char Dham Yatra गर्मियों में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने बुजुर्गों के लिए कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. बता दें ये ट्रिप 12 दिन की होगी. इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. आइए आपको बता दें पैकेज की डिटेल्स और खर्च-
-
- पैकेज का नाम – चारधाम यात्रा (बद्रीनाथ – केदारनाथ – गंगोत्री – यमुनोत्री)
-
- डेस्टिनेशन कवर्ड – हरिद्वार – बड़कोट – जानकीचट्टी – यमुनोत्री – उत्तरकाशी – गंगोत्री – गुप्तकाशी – सोन प्रयाग – केदारनाथ – बद्रीनाथ – हरिद्वार
-
- प्रस्थान की तारीख – 10.06.2022
-
- वापसी की तारीख – 21.06.2022
-
- रहने की व्यवस्था – डीलक्स होटल
- कितने दिन का होगा पैकेज – 11 रात/12 दिन
Experience the divinity & spirituality with IRCTC's pilgrim air tour package starting from ₹60000/- pp* for 12D/11N. For more details, visit https://t.co/eWcD9SQwmP @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 29, 2022
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 78520 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 62500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 60000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
बच्चों का कितना होगा किराया?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए 34625 रुपये प्रति बच्चा लगेगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29085 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा.