IRCTC E-Wallet Facilities आईआरसीटीसी आपके लिए खास सुविधा लेकर आया, ऐसे करें उपयोग

IRCTC E-Wallet Facilities IRCTC आपके लिए खास सुविधा लेकर आया, ऐसे करें उपयोग

IRCTC E-Wallet Facilities: अगर आपको भी कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग करानी है तो IRCTC आपके लिए खास सुविधा लेकर आया है, जिसके जरिए आप आसानी से टिकट बुकिंग करा सकते हैं. IRCTC ग्राहकों के लिए ई-वॉलेट (IRCTC eWallet) की सुविधा लेकर आया है. यह एक तरह का एडवांस पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए आप IRCTC Account में पैसा जमा करते हैं और टिकट बुकिंग करा सकते हैं. यह एक तरह का डिजिटल वॉलेट होता है.

eWallet की खासियत
IRCTC eWallet के जरिए आपको जल्द से जल्द सिक्योर ट्रांजैक्शन करने में मदद मिलती है. इसके अलावा बुकिंग के वक्त पेमेंट गेटवे के झंझट से भी राहत मिल जाती है और आप जल्द से जल्द टिकट बुक कर सकते हैं. पेमेंट के दौरान ओटीपी आने में देरी होने की स्थिति में भी यह आपकी मदद करता है.

IRCTC eWallet के खास फीचर्स-

IRCTC eWallet में पैसे जमा करने का तरीका-

कैसे बुक करा सकते हैं टिकट?
अगर आप ई-वॉलेट के जरिए टिकट बुकिंग कराते हैं तो सबसे पहले IRCTC आईडी डालकर लॉग इन करें. इसके बाद में आपको ‘Plan my travel’ पेज पर क्लिक करना होगा. अब ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब आपको अपनी पैन या आधार डिटेल फिल करनी होगी. आखिर में 50 रुपये तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन फी जमा करें. इसके बाद ई-वॉलेट में न्यूनतम 100 रुपये जमा कर लें. बुकिंग डिटेल डालकर दो मिनट में टिकट बुकिंग करें.

Exit mobile version