IRCTC i-Pay: अब मिनटों में बुक होगी आपकी ट्रेन टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत मिलेगा रिफंड

IRCTC i-Pay: अब मिनटों में बुक होगी आपकी ट्रेन टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत मिलेगा रिफंड

IRCTC i-Pay अक्सर ट्रेन टिकट को बुक करते वक्त हमको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ इनको कैंसिल कराने पर रिफंड भी हमारे अकाउंट में काफी देरी सेे क्रेडिट होता है। यात्रियों की इसी समस्या को दूर करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक नया पेमेंट गेटवे शुरू किया है, जिसका नाम आई पे (Ipay) है। IRCTC ने इसमें कई तरह के नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिसका फायदा आपको ट्रेन टिकट को बुक करते समय मिलेगा। इस गेटवे के जरिए जब भी आप अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल कराएंगे, तो उस समय रिफंड तुरंत आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। यही नहीं इसके जरिए रेल टिकट को बुक करना और भी आसान बन गया है। इसमें आपके समय की काफी बचत होगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं IRCTC के I-Pay फीचर के बारे में और कैसे आप इसके जरिए अपनी ट्रेन टिकट को बुक कर सकते हैं?

IRCTC I-Pay के जरिए आप बैंक के पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान करते हैं, जिसकी मदद से टिकट को बुक करने में समय की काफी बचत होती है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं IRCTC I-Pay के उस प्रोसेस के बारे में जिसको फॉलो करके आप अपनी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

Exit mobile version