HOMEKATNI

IRCTC indian railway शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा बहाल KMZ होकर चलेगी

IRCTC indian railway शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा बहाल KMZ होकर चलेगी

IRCTC indian railway शालीमार-भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा को फिर से बहाल किया गया है। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा KMZ होकर चलेगी।

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22830 /22829 शालीमार- भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन की सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 06 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज- शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 09 अगस्त से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल की जा रही है। इस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर ठहराव की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को शालीमार स्टेशन से 20.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बिलासपुर 07.05 बजे, कटनी मुड़वारा 13.20 बजे, दमोह 14.58 बजे, सागर 15.55 बजे,  बीना 17.40 बजे,  विदिशा 18.41 बजे,  संत हिरदाराम नगर 20.05 बजे और तीसरे दिन 14.45 बजे भुज स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को भुज स्टेशन से 15.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन संत हिरदाराम नगर  08.30 बजे, विदिशा 09.23 बजे,  बीना 11.00 बजे, सागर 12.10 बजे, दमोह 13.18 बजे, कटनी मुड़वारा 15.20  बजे, बिलासपुर  21.35 बजे और तीसरे दिन 09.30 बजे शालीमार स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर,सुजालपुर, उज्जैन ,नागदा, रतलाम, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, ध्रंगधरा, सामाखियाली, भचाऊ, गांघीधाम एवं आदिपुर स्टेशनों पर रुकेगीइस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयन यान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button