HOMEMADHYAPRADESH

irctc indian railway बरौनी-गोंद‍िया एक्सप्रेस ट्रेन·का Katni Junction के ठहराव में बड़ा बदलाव

irctc indian railway बरौनी-गोंद‍िया एक्सप्रेस ट्रेन·का Katni Junction के ठहराव में बड़ा बदलाव

irctc indian railway पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से ब‍िहार और महाराष्‍ट्र के बीच संचाल‍ित 15231 बरौनी-गोंद‍िया एक्सप्रेस ट्रेन (Barauni-Gondia Express) के कटनी जंक्‍शन (Katni Junction) के ठहराव में बड़ा बदलाव करने का फैसला क‍िया है. मध्‍यप्रदेश के कटनी जंक्‍शन पर द‍िए जा रहे ठहराव में रेलवे ने कुछ पर‍िवर्तन क‍िया है.

इस ट्रेन के बदलाव को 20 अगस्‍त से प्रभावी क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा का शेड्यूल पहले पता कर लें ज‍िससे क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़े. ब‍िहार, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र राज्‍यों के बीच चलने वाली गोंद‍िया एक्‍सप्रेस को कटनी स्‍टेशन पर दस म‍िनट का ठहराव द‍िया जाता है.

यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से चलते हुए समस्तीपुर जंक्‍शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर जंक्शन, छपरा जंक्‍शन, बलिया रेलवे स्टेशन, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन, औंड़िहार जंक्शन, केराकत रेलवे स्टेशन, जौनपुर जंक्‍शन, वाराणसी जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विंध्याचल रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन, शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन, मानिकपुर जंक्शन, सतना रेलवे स्टेशन, मैहर रेलवे स्टेशन, कटनी जंक्शन, उमरिया रेलवे स्टेशन, शहडोल रेलवे स्टेशन, बुढ़ार रेलवे स्टेशन, अनूपपुर जंक्‍शन, पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन, उस्लापुर रेलवे स्टेशन, भाटापारा रेलवे स्टेशन, रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, दुर्ग जंक्शन, राजनांदगांव रेलवे स्टेशन, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन, आमगांव रेलवे स्टेशन के रास्‍ते होते हुए गोंदिया जंक्शन पहुंचती है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताबित रेलवे की ओर से 15231 बरौनी-गोंद‍िया एक्सप्रेस का कटनी जंक्‍शन पर आगमन एवं प्रस्थान के समय में 20 अगस्त, 2022 से परिवर्तन किया गया है. परिवर्तित समयानुसार 15231 बरौनी-गोंद‍िया एक्सप्रेस 20 अगस्त, 2022 से कटनी स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचकर 06.50 बजे छूटेगी. इसल‍िए इस ट्रेन से यात्रा के करने वाले खासकर कटनी स्‍टेशन से/तक यात्रा वाले यात्री संबंध‍ित जानकारी व बदलाव को नोट कर लें ज‍िससे क‍ि कोई परेशानी नहीं उठाने पड़े.

Related Articles

Back to top button