IRCTC Indian Railway Enquiry रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन कार्य किये जाने के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ
1) गाड़ी संख्या 18237/38 कोरबा-अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन:- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 20843/44 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से दिनांक 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 20845/46 बिलासपुर; बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7, 12, 14, 19, 21 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 12807/08 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26, 27, 28, 30 अप्रैल तथा 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को रद्द रहेगी।