irctc indian railway news 1 अप्रैल से शुरू होगी भुसावल-कटनी एक्सप्रेस
irctc indian railway news 1 अप्रैल से शुरू होगी भुसावल-कटनी एक्सप्रेस
irctc indian railway news भुसावल मंडल की भुसावल-कटनी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन और नागपुर भुसावल दादाजी धाम इंटरसिटी को मार्च 2020 से कोविड-19 के कारण परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। उसके बाद से कम दूरी यात्रा करने वाले साधारण टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी होने लगी थी। अब भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन को भुसावल मंडल द्वारा 1 अप्रैल 2022 से शुरू करने की घोषणा की गई है।
भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर इसे शुरू करने की लगातार मांग उठ रही थी। इसको लेकर जनमंच सदस्यों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सेंट्रल रेलवे महाप्रबंधक, भुसावल डीआरएम सहित खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से लगातार ज्ञापन देकर व मुलाकात कर बंद ट्रेनों को पुन: शीघ्रता से शुरू करने का अनुरोध किया था।
वहीं 22 फरवरी 2022 को भुसावल डीआरएम एसएस केडिया के खंडवा निरीक्षण कार्यक्रम में पुरजोर तरीके से कटनी-भुसावल और नागपुर-भुसावल का परिचालन पुन: शुरू करने की मांग की थी। इसपर डीआरएम भुसावल ने आश्वासन दिया था। अब 1 अप्रैल से भुसावल कटनी एक्सप्रेस को पुन: बहाल करने पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी।