IRCTC indian railways । बुधवार शाम यहां रेलवे के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम का सिग्नल पैनल फेल होने से ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया। खराबी के कारण कई ट्रेनों को आउटर पर खड़ा किया गया।
जानकारी के अनुसार रात 7:50 से 8:50 बजे तक ट्रेनें नहीं चल सकीं। इस वजह से कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घण्टे आउटर पर रोकी गई। रात 9 बजे पैनल ठीक होने के बाद परिचालन सामान्य हो सका। 12 बंगला के आरआरआई रूट रिले सिस्टम से चारों दिशाओं को दिए जाने वाले सिग्नल दिए जाते हैं। स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान के अनुसार खराबी आने के कारण होशंगाबाद और इटारसी के बीच ट्रेनों को रोकना पड़ा। तकनीकी कर्मचारियों की मदद से खराबी को एक घण्टे बाद ठीक कर लिया गया। आरआरआई के भोपाल साइड के पैनल में खराबी आई थी।इटारसी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, रानी कमलापति जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी रही। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से जबलपुर एवं नागपुर दिशा से आने वाली ट्रेनों को भी तय समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं लिया जा सका।