IRCTC Indian Railways ने बताया ट्रेन में कैसे मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ, आईआरसीटीसी ने कहा- ऐसे बुक करें टिकट

IRCTC Indian Railways ने बताया ट्रेन में कैसे मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ, आईआरसीटीसी ने कहा- ऐसे बुक करें टिकट

Indian Railways and IRCTC: अब यात्रा के दौरान परेशान होने की जरूरत नही है। अब आपको लोअर बर्थ आसानी से मिल जाएगी।

सीनियर सिटिजन के लिए लोअर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बेहतर बनाने का काम करती रहती है। कोरोना को समय भी रेलवे ने लगातार यात्रियों का ध्यान रखा। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेनों में सफर करने के लिए बुकिंग के दौरान सीनियर सिटिजन को लोअर बर्थ की प्राथमिकता देती है। कई बार सीनियर सिटिजन के लिए लोअर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मिलती। लेकिन अब यात्रा के दौरान परेशान होने की जरूरत नही है। अब आपको लोअर बर्थ आसानी से मिल जाएगी। इंडियन रेलवे ने बताया कि आपको कंफर्म लोअर बर्थ कैसे मिल सकता है।

रेलवे की ओर से सीनियर सिटिजन को यात्रा के दौरान लोअर बर्थ दी जाती है, लेकिन कई बार टिकट बुकिंग के दौरान ऐसा नहीं होता, इस लेकर ही एक रेल यात्री ने ट्विटर पर रेलवे से सवाल किया। इस पर रेलवे ने जवाब भी दिया है। ट्विटर पर एक यात्री ने भारतीय रेलवे से सवाल पूछा कि मैंने तीन सीनियर सिटिजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस के साथ टिकट बुक की थीं, तब 102 बर्थ मुहैया थीं, बावजूद इसके उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और साइड लोअर बर्थ दी गईं। आपको (भारतीय रेलवे) इसे सुधारना चाहिए।

Exit mobile version