IRCTC/Indian Railways रेलवे 1 जनवरी से करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर

रेलवे 1 जनवरी से करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर,

IRCTC/Indian Railways: इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है. इस सुविधा में यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौका मिल जाएगा. जी हां रेलवे अब यात्रियों को बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका दे रही है. बता दें आप जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर यात्रा कर सकते हैं. कोरोना महामारी के बाद रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को पुरानी सुविधाएं धीरे-धीर देना शुरू कर रहा है.

1 जनवरी से कर सकेंगे यात्रा 
आपको बता दें रेलवे ने 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है. नए साल में आप अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे. तो आप एक बार पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें

अब जनरल डिब्बों में मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका-

1. ट्रेन नंबर- 12531 

2. ट्रेन संख्‍या- 12532 

3. ट्रेन संख्‍या- 15007 

4. ट्रेन संख्‍या- 15008 

5. ट्रेन संख्‍या- 15009 

6. ट्रेन संख्‍या- 15010 

7. ट्रेन संख्‍या- 15043 

8. ट्रेन संख्‍या- 15044 

9. ट्रेन संख्‍या-15053 

10. ट्रेन संख्‍या- 15054 

11. ट्रेन संख्‍या- 15069 

12. ट्रेन संख्‍या-15070 

13. ट्रेन संख्‍या- 15084 

14. ट्रेन संख्‍या-15083 

15. ट्रेन संख्‍या- 15103 

16. ट्रेन संख्‍या- 15104 

17. ट्रेन संख्‍या- 15105 

18. ट्रेन संख्‍या- 15106 

19. ट्रेन संख्‍या- 15113 

20. ट्रेन संख्‍या- 15114 

गाइडलान को करना होगा फॉलो
आपको बता दें कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने केलिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे. खास बात यह है कि सफर के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है. रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा है.

Exit mobile version