HOMEज्ञानराष्ट्रीय

irctc indian railways ने इन 22 ट्रेनों में कंबल, बेडशीट तथा पर्दों की सेवाओं को बहाल किया

irctc indian railway ने इन 22 ट्रेनों में कंबल, बेडशीट तथा पर्दों की सेवाओं को बहाल किया

irctc indian railway ने 22 ट्रेनों में कंबल, बेडशीट तथा पर्दों की सेवाओं को बहाल किया पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 22 जोड़ी गाड़ियों में लिनेन की सुविधा शुरू हो गई है। रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।  रेल प्रशासन ने लिनेन, कंबल और बेडशीट तथा ट्रेन के अंदर के लगे पर्दों की सेवाओं को बहाल कर दिया है।

पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली कुल 22 जोड़ी गाड़ियों में सेवाएं बहाल हुई है।

जिन ट्रेनों में सेवाएं उपलब्ध हैं वे इस प्रकार है

जबलपुर मण्डल की 11 जोड़ी गाड़ियां

1) गाड़ी संख्या 22181/82 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
2) गाड़ी संख्या 22192/91 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस।
3) गाड़ी संख्या 12181/82 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस।
4)  गाड़ी संख्या 12121/22 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
5) गाड़ी संख्या 12189/90 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस।
6) गाड़ी संख्या 12160/59 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस।
7) गाड़ी संख्या 11464/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस।
8) गाड़ी संख्या 12192/91 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस
9) गाड़ी संख्या 11703/04 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
10) गाड़ी संख्या 11754/53 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस।
11) गाड़ी संख्या  02186/85 रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन।
*कोटा मण्डल की 05 जोड़ी गाड़ियां* :-
1) गाड़ी संख्या 22981/82 कोटा-श्री गंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
2)  गाड़ी संख्या 22997/98 झालावाड़ सिटी/श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
3) गाड़ी संख्या 19803/04 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस।
4) गाड़ी संख्या 19816/15 कोटा-मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस।
5) गाड़ी संख्या 19807/08/13/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस

भोपाल मण्डल की 06 जोड़ी गाड़ियां

1) गाड़ी संख्या 12183/84 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस
2) गाड़ी संख्या 22165/66 भोपाल/सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस।
3) गाड़ी संख्या 12155/56 रानी कमलापती-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस।
4) गाड़ी संख्या 12185/86 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस।
5) गाड़ी संख्या 22172/71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस।
6) गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन।
पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 7 जोड़ी गाड़ियों को निकट भविष्य में बहुत जल्द सेवाएं प्रारम्भ कर दी जायेगी।

1) गाड़ी संख्या 11447/48 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस।
2) गाड़ी संख्या 12194/93 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
3) गाड़ी संख्या 12187/88 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
4) गाड़ी संख्या 11449/50 जबलपु- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस।
5) गाड़ी संख्या 02134/33 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।
6) गाड़ी संख्या 02198/97 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।
7) गाड़ी संख्या 02132/31 जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।

Related Articles

Back to top button