HOME

IRCTC Indian Railways बुक करते हैं ऑनलाइन टिकट तो जल्दी से जान लें ये जरूरी बात, रेलवे ने दी बड़ी जानकारी

IRCTC Indian Railways बुक करते हैं ऑनलाइन टिकट तो जल्दी से जान लें ये जरूरी बात, रेलवे ने दी बड़ी जानकारी

IRCTC Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन में सफर करने से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) करते हैं या फिर आपको कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग करानी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. IRCTC ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने से पहले आप ये खबर पढ़ लें. IRCTC ने ऐप के बारे में ट्वीट करके प्रमुख जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है खास-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप टिकट बुक करने का आसान, जल्दी वाला और सुविधाजनक तरीका देख रहे हैं तो IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को तुरंत डाउनलोड करें. आप इसके जरिए सिर्फ 3 चरणों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की यह सुविधा 24*7 उपलब्ध है.

IRCTC Rail Connect App के बारे में जानिए-

    • मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन करना काफी आसान है.
    • पैसेंजर की डिटेल्स को सेव करें फ्यूचर करने के लिए
    • आगामी यात्राओं के लिए अलर्ट प्राप्त करें
    • मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन
    • ट्रेन इंक्वॉयारी और बुकिंग

चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर विजिट कर सकते हैं. Indian Railways के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से टिकट बुकिंग को प्रोत्साहित करने को कहा है. इसके साथ ही इसने डिजिटल पेमेंट का समर्थन किया.

इस तरह आधार से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को करें लिंक-

    • आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट  http://irctc.co.in पर क्लिक करें.
    • इसके बाद अपने अकाउंट पर साइन इन करें.
    • इसके बाद आप My Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद आधार कार्ड में अपना नाम और आधार नंबर नंबर दर्ज करें.
    • इसके बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर OTP आएगा जिसे आप दर्ज करें.
    • इसके बाद आपका KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
    • इसके बाद आपके पास Confirmation लिंक भेजा जाएगा.
    • इसके बाद अकाउंट से Logout करके वापस Login करें.
    • इसके बाद आप KYC, आधार लिंक का स्टेटस चेक करें.
  • आपका अकाउंट आधार से लिंक (Aadhaar Card Link with IRCTC Account) हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button