IRCTC Indian Railways News Rules इस नियम से रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

IRCTC Indian Railways News Rules इस नियम से रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

IRCTC Indian Railways News Rules रेलवे के इस नियम से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा से संबंधित कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है, हर यात्री के लिए जानना जरूरी है। IRCTC ने जानकारी दी है कि नए नियम विशेष रूप से रात में यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होंगे। दरअसल रेलवे बोर्ड को यात्रियों की ओर से कई बार इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग रात में मोबाइल पर जोर से बात कर रहे हैं या संगीत सुनते हैं, जिससे अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

रेल यात्रियों को कंबल देना फिर शुरू

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे लगाने के आदेश जारी कर चुका है। COVID-19 मामलों को देखते हुए प्रतिबंध लगाए गए थे। ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बे लगाने का भी निर्णय लिया गया है। अब यात्री विंडो टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। मार्च 2020 में देश में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अनारक्षित डिब्बों को ट्रेनों से हटा दिया गया था। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के दौरान पूरी तरह से आरक्षित ‘विशेष ट्रेनें’ चला रहा था ताकि बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों में भीड़भाड़ को रोका जा सके।

Exit mobile version