HOMEMADHYAPRADESH

IRCTC Latest News अब इन 5 ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर

IRCTC Latest News अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर

IRCTC Latest News रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा को शुरू करने जा रहा है.

-रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 दिसंबर 2021 जनरल टिकट की सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में मिलने लग जाएगी.

-रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अब इन ट्रेनों में पूर्व की तरह सफर कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने संत हिरदारम नगर, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन समेत अन्य स्टेशन से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेलवे ने सामान्य टिकट काउंटर को बंद कर दिए थे और अब पहले की तरह इन टिकट काउंटर को शुरू किया जा रहा है.

शुरू हुई जनरल टिकट की सुविधा

  • ट्रेन संख्या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच निर्धारित किया है.
  • ट्रेन संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है.
  • ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के 2 जनरल क्लास और 2 स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है.
  • ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के 2 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button