IRCTC Latest News: ने बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देने का फैसला कर रेलयात्रियों को बड़ी राहत दी है। अभी तक अगर आप बोर्डिंग स्टेशन (Boarding Station) के बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते थे, तो जुर्माना (Penalty) देना पड़ जाता था. अब ऐसा नहीं होगा.
IRCTC ने रेलयात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. अब यात्री ट्रेन पकड़ने से पहले टिकट (Train Ticket) में बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं.
इन यात्रियों को मिलेगा लाभ
ऑनलाइन टिकट बुक (Online Ticket Booking) करने वाले रेलयात्री IRCTC की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि अगर आपने ऑफलाइन या किसी एजेंट के जरिए टिकट लिया है, तो आईआरसीटीसी की इस सुविधा का लाभ आपको नहीं मिलेगा. ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री खुद से ही इस बदलाव का लाभ ले सकते हैं.
देना पड़ता था इतना जुर्माना
अभी तक यह नियम था कि अगर आपने तय बोर्डिंग स्टेशन के बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ा तो जुर्माना देना पड़ जाता था. इसके साथ ही बोर्डिंग स्टेशन से लेकर ट्रेन पकड़ने के स्टेशन तक का किराया (Train Fare) भी यात्री से वसूला जाता था. अब यह जुर्माना सिर्फ उन यात्रियों को देना पड़ेगा, जो बिना बोर्डिंग स्टेशन बदले दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे.