HOMEराष्ट्रीय

IRCTC: List of cancelled trains रेलवे ने रद्द कीं 21 ट्रेनें, आप भी तो नहीं करने वाले थे सफर?

IRCTC: List of cancelled trains रेलवे ने रद्द कीं 21 ट्रेनें, आप भी तो नहीं करने वाले थे सफर?

IRCTC: List of cancelled trains रेलवे ने 24 जनवरी तक रद्द की जाने वाले ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस मार्ग पर ‘प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य’ करेगा। इस रुट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में आवाजाही कम है। ऊपर से खराब मौसम के कारण भी यातायात प्रभावित है। यहां देखिए 16 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द रहने वाली 21 ट्रेनों की पूरी लिस्ट Indian Railways Latest News

उत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी।

IRCTC: List of cancelled trains till January 24, 2022

12355 अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को

12356 अर्चना एक्सप्रेस 19 जनवरी को
13005 हावड़ा-अमृतसर (पंजाब) मेल 16 जनवरी से 22 जनवरी तक
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 17 जनवरी से 24 जनवरी तक
13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 19 जनवरी से 22 जनवरी तक
13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 जनवरी से 24 जनवरी तक
13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 15 जनवरी से 22 जनवरी तक
13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 17 जनवरी से 24 जनवरी तक
15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 से 22 जनवरी तक
15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को
15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 18, 20, 22 और 23 जनवरी को नहीं चलेगी
04320 शाहजहांपुर से लखनऊ 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी
04319 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
04355 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन 18 जनवरी से 23 जनवरी
11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन 18 जनवरी से 23 जनवरी
04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक
05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक 

Indian Railways Latest News

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे की ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के साथ साइट पर सामान्य स्थिति लौट आई है। घटना के बाद, राजनीतिक दलों, राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कार्यकर्ताओं से त्वरित सहायता ने प्रभावित यात्रियों की मदद की। 13 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के डोमोहानी इलाके में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर जाने से नौ यात्रियों की मौत हो गई थी और 40 यात्री घायल हो गए थे। शनिवार को रेल पटरियों की मरम्मत की गई और ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई।

Related Articles

Back to top button