IRCTC: List of cancelled trains रेलवे ने 24 जनवरी तक रद्द की जाने वाले ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस मार्ग पर ‘प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य’ करेगा। इस रुट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में आवाजाही कम है। ऊपर से खराब मौसम के कारण भी यातायात प्रभावित है। यहां देखिए 16 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द रहने वाली 21 ट्रेनों की पूरी लिस्ट Indian Railways Latest News
उत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी।
IRCTC: List of cancelled trains till January 24, 2022
12355 अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को
Indian Railways Latest News
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे की ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के साथ साइट पर सामान्य स्थिति लौट आई है। घटना के बाद, राजनीतिक दलों, राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कार्यकर्ताओं से त्वरित सहायता ने प्रभावित यात्रियों की मदद की। 13 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के डोमोहानी इलाके में ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर जाने से नौ यात्रियों की मौत हो गई थी और 40 यात्री घायल हो गए थे। शनिवार को रेल पटरियों की मरम्मत की गई और ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई।