HOMEज्ञान

IRCTC Nepal Tour Package गर्मी की छुट्टियों में घूमना है नेपाल, आईआरसीटीसी लाया किफायती टूर प्लान

IRCTC Tour Package गर्मी की छुट्टियों में घूमना है नेपाल, आईआरसीटीसी लाया किफायती टूर प्लान

IRCTC Nepal Tour Package इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन नेपाल के लिए एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। यह 6 दिन और 5 रातों की यात्रा लखनऊ से शुरू होगी। इस दौरान काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे। यह टूर पैकेज 19 जून को शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा। इस पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से काठमांडू और लखनऊ वापसी की फ्लाइट व्यवस्था रहेगी। इस पैकेज में हवाई यात्रा, 3 स्टार होटल में ठहरने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।

इस हवाई टूर के लिए प्रति व्यक्ति 48,500 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों के एक साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 39,000 रुपए और तीन लोगों के एक साथ बुकिंग पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38,850 रुपए है।

IRCTC Nepal Tour Package कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए बुकिंग की जा सकती है।

जारी हो सकते हैं और पैकेज IRCTC Nepal Tour Package

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (लखनऊ) अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस पैकेज के तहत लोग अमौसी एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर पैकेज के तहत नेपाल जाने वाले वाले लोगों को पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर और पोखरा समेत अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा। सिन्हे ने आगे कहा, इस टूक पैकेज के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए भविष्य में लखनऊ से नेपाल के कई और पैकेज शुरू किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button